किशनगंज, सितम्बर 22 -- किशनगंज। संवाददाता सदर प्रखंड के हटातपाड़ा रेडियंट में रविवार को एनडीए का भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल शामिल हुए। उनके साथ वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, कोशी स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद एन के यादव, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी, खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत जदयू नेता मिसबाहुद्दीन बुखारी द्वारा अतिथियों को साल ओढ़ाकर सम्मानित कर किया गया। मंच का संचालन एनडीए के संयोजक बुलंद अख्तर हाशमी ने किया। अपने संबोधन में आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल ने विपक्ष पर निशाना ...