गया, सितम्बर 22 -- गया गांधी मैदान में मंगलवार को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में गया जी जिला भाजयुमो (पूर्वी) की बैठक हुई। गांधी मैदान में दोपहर एक बजे आयोजित होने वाले एनडीए सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में मध्य प्रदेश से पधारे विशिष्ट विस्तारक संजय बारारे तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने उपस्थित युवा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। युवाओं से आह्वान किया कि वे पूरी ऊर्जा और जोश के साथ सम्मेलन को सफल बनाने में जुटें। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा गयाजी (पूर्वी) जिला महामंत्री सागर सचदेवा ने विस्तृत कार्ययोजना के बारे में कहा कि युवा मोर्चा सम्मेलन की सफलता के लिए हर स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव और वार्ड-वार्ड तक युवाओं क...