मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर। शनिवार को योगी स्थान मंदिर परिसर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में जमालपुर के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री शैलेश कुमार नहीं दिखे। जदयू सहित एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच इसकी चर्चा शुमार रही। पूर्व मंत्री शैलेश कुमार जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 साल तक विधायक व बिहार सरकार के मंत्री रहे थे। हालांकि बीते चुनाव 2020 में कुछ मतों के अंतर से हार गए थे। और एनडीए ने सीट गवां दी थी। पूर्व मंत्री ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एनडीए सम्मेलन में नहीं बुलाए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी, तथा कहा कि इसकी शिकायत प्रदेश के वरीय नेताओं से करेंगे। मैंने जदयू को जमालपुर में सींचा और एक पौधा को पेड़ बनाया। लेकिन अब इस पेड़ की छांव से दूर करने की गंदी साजिश की गयी। इधर, जदयू के जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने सोशल मीडि...