औरंगाबाद, अगस्त 31 -- नवीनगर में रविवार को एनडीए घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न घटक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन नवीनगर विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व विधायक ललन राम, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, लोजपा (रा.) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू, रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू सिंह, रालोमो के जिला प्रभारी निर्भय कुमार, राजीव नयन और बिंदा चंद्रवंशी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की और कहा कि सात सितंबर को नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम और अंबा के चिल्की हाई स्कूल ...