भागलपुर, सितम्बर 22 -- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के शारदा पाठशाला मैदान में आगामी 23 सितंबर को होने वाले विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह एवं संचालन भाजपा विधानसभा प्रभारी डॉ. रोशन सिंह ने किया। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथि सूची, मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, भोजन-पानी की सुविधा, प्रचार-प्रसार, एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। एनडीए घटक दलों के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया। विधायक पवन यादव ने कहा कि यह सम्मेलन कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक बनेगा। इस मौके पर एनडीए घटक दल के क...