बेगुसराय, फरवरी 12 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय में आगामी 15 फरवरी को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में जद यू के वरिष्ट नेता चन्द्रशेखर वर्मा ने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला है। आलाकमान ने इस चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनडीए से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काफी मेहनत करने की जरूरत है। साथ ही नीतीश सरकार के उपलब्धियों को जन जन को बताने की जरूरत है। इसके लिए जिला,प्रखण्ड व पंचायत स्तर से बूथ स्तर पर एनडीए को और मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी को जिला मुख्यालय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत किया गया है। इस सम्मेलन में अधिक से अधिक...