पटना, अगस्त 26 -- एनडीए का विधानसक्षा क्षेत्रों में चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन का तीसरे चरण में तीन सितंबर से शुरू होगा। तीन, सात और आठ सितंबर को रोज 14 विधानसक्षा क्षेत्रों यह सम्मेलन होगा। इसके लिए एनडीए की 14 टीमें बनाई गई हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को एनडीए घटलदलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 23 अगस्त से एनडीए का विधानसभा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत की गई है। प्रथम चरण में जहां भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ, वह काफी सफल रहा। आज विपक्ष में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि कोई विकास पर चर्चा कर ले। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण के सम्मेलन में सभी घटक दलों का जबर्दस्त समन्वय दिखा। वहीं, लोगों का उत्साह बता रहा है...