पटना, सितम्बर 5 -- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का चौथा चरण 10 सितंबर से शुरू होगा। यह 16 सितंबर तक चलेगा। यह जानकारी जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटक दलों ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जयसवाल, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, हम (से) के शकील हाशमी और लोजपा (आर) के संजय पासवान ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में एनडीए की सभी 14 टीम 69 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन का आयोजन करेगी। श्री कुशवाहा ने कहा कि जैसे-जैसे एनडीए का कारवां आगे बढ़ रहा है, सम्मेलन का स्वरूप भी लगातार और अधिक विशाल और प्रभावशाली होता जा रहा है। सम्मेलनों में जिस तरह से कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ रहा है, उससे साफ है कि विपक्ष कहीं भी मुकाबले में नहीं है। कार्यकर्ताओं का यह महाजुटान 2025 मे...