सुपौल, अगस्त 25 -- पिपरा, एकसंवाददाता प्रखंड के भागीरथ हाई स्कूल के प्रांगण में आगामी 28 अगस्त को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर रविवार को एनडीए गठबंधन की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सुपौल जिला के पांचों विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम प्रभारी सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार पिपरा विधायक रामविलास कामत सहित एनडीए गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया। बैठक में विधानसभा वार आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के कार्यकर्ताओं की शत-प्रतिशत उपस्थित हो इसपर सभी दलों से मौजद प्रतिनिधियों ने अपना सुझाव दिए। कार्यक्रम प्रभारी मनीष कुमार यादव ने बताया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के नर्दिेश पर राज्य भर में 14 टीम का गठन किया गया है जो विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेल...