समस्तीपुर, अगस्त 26 -- उजियारपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि नीतीश मोदी का डबल इंजन सरकार में विकास की गंगा बह रही है। आज डबल इंजन की सरकार में बड़े.बड़े पुलों के अलावा फोर लेन व सिक्स लेन सड़के बन रही है। वे उजियारपुर के एक निजी प्रशिक्षण केंद्र में उजियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। आपसी समन्वयता बनी रहे जिसे लेकर पूरे बिहार सभी विधानसभाओं मे एनडीए के घटक दल की कार्यकर्ता सम्मेलन हो रही है। एनडीए के द्वारा केन्द्र और बिहार सरकार के कार्य और योजनाओं से जो विकास की धारा बह रही है वह बिहार को समुचित विकास को करने की ओर अग्रसर है। चाहे सड़क का मामला हो, सुरक्षा का मामला हो, समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के घर तक बिजली,पानी,...