बेगुसराय, अगस्त 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एनडीए की ओर से 29 अगस्त को मटिहानी विधानसभा के नयागांव उच्च विद्यालय में होने वाले विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक व अद्वितीय बनाने के लिए सोमवार को केडीएम होटल के सभागार में बैठक की गई। अध्यक्षता जदयू महानगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मटिहानी विधानसभा प्रभारी परशुराम पारस, मटिहानी विधायक सह सचेतक राजकुमार सिंह, पूर्व मुख्य पार्षद संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। बैठक में सम्मेलन को ऐतिहासिक रूप देने के लिए विभिन्न संसाधनों, रणनीतियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और जोश के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि एनडीए का यह सम्मेलन मटिहानी विधानसभा की राजनीति में एक न...