भागलपुर, सितम्बर 16 -- सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को अंग एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव होने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन के रुकते ही चालक, गार्ड सहित स्टेशन अधीक्षक गिरीश प्रसाद सिंह को अंग वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर, मुंह मीठा कराते हुए उनका भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री, रेल मंत्री ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इस मांग को मंजूरी दी है। अंग एक्सप्रेस के ठहराव से सुल्तानगंज से सीधे बेंगलुरु जाने की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसका लाभ बड़ी संख्या में यात्रियों को मिलेगा। सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेलवे लाइन की मांग को भी स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही उस पर कार्य प्रारंभ होगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि पवन केशान, एलजेपी (...