समस्तीपुर, मार्च 13 -- दलसिंहसराय। दलसिंहसराय के बल्लोचक स्थित अनन्या सभागार में बुधवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में भव्यता के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने मंचस्थ नेताओं को गुलाल लगाकर किया। इस दौरान होली के उल्लास में रंगे नेताओं एवं उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा अपनी खुशियों का इजहार किया तथा होली की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...