कटिहार, सितम्बर 23 -- कटिहार। राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होने वाली कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार सुबह 10बजे से शुरू होगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने पार्टी के पदाधिकारी के साथ सम्मेलन की तैयारी के लिए कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने ने बताया कि आगामी 23 सितम्बर 2025 को राजेन्द्र स्टेडियम के मैदान में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर नगर सज्जा, होर्डिंग, बैनर, झंडा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत का संकल्प है। उन्होंने अपील की कि हर कार्यकर्ता गली-मोहल्ला और बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक करे और 23 सितम्बर के सम्मेलन को ऐतिहासिक सफलता दिलाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा की हर एक बूथ से एनडीए के हजारो हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे । ...