नोएडा, सितम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में 14 सितंबर को आठ केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए, एनए परीक्षा (II) और सीडीएस परीक्षा (II) का आयोजन होगा। इनमें पांच केंद्र एनडीए और तीन केंद्र सीडीएस परीक्षा के लिए होंगे। शुक्रवार को एडीएम अतुल कुमार ने परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्थानीय निरीक्षण अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के आदेश दिए। साथ ही परीक्षा केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर प्रवेश कराते समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर रोक के आदेश दिए। कोई भी अभ्यर्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को प...