पटना, मार्च 19 -- एनडीए में इस बार एक चौथाई सीटों पर नए चेहरे चुनावी मैदान में उतरेंगे। कुछ सीटों की अदला-बदली तो कई पर उम्मीदवार बदले जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि अब तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक हलकों में चल रही खबरों के अनुसार यह तय है कि एनडीए के घटक दलों की ओर से लगभग दर्जन भर सीटों पर नए चेहरे ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। पिछले चुनाव में लोजपा से छह सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे थे। इसमें से पांच सांसदों को लेकर पशुपति कुमार पारस ने रालोजपा बना ली। इस बार एक सांसद वाली चिराग की पार्टी लोजपा-आर एनडीए में है लेकिन रालोजपा एनडीए से बाहर हो चुका है। ऐसे में इसके पांचों सांसद इस बार एनडीए के बैनर तले चुनावी मैदान में नहीं होंगे। रालोजपा के हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, वैशाली से वीणा सिंह, नवादा...