नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीट बंटवारे की गहमागहमी भले जारी हो, पर कांग्रेस एनडीए पर अपना तीखा हमला जारी रखा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ठी है, एनडीए को अपनी चिंता करनी चाहिए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने कहा, "काम बहुत अच्छे से चल रहा है। सिंबल बांटे जा रहे हैं, नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बहुत जल्द पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। एनडीए सवाल क्यों उठा रही है? उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए।"कांग्रेस ने शुरू की उम्मीदवारों की घोषणा सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता भले बाकी हो, लेकिन कांग्रेस ने बुधवार रात अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी। पार्टी ने आधिकारि...