जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- जमशेदपुर।ब्रह्माकुमारियों यूनिवर्सल पीस पैलेस, मरीन ड्राइव में चल रहे पांच दिवसीय एनडीएस शिविर का चौथा दिन अत्यंत आनंद और संतोष के वातावरण में सम्पन्न हुआ। पूरे दिन के सत्र के बाद सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर मुस्कान और आत्मसंतुष्टि की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। सत्र में प्रसिद्ध नेचुरोपैथ ब्रदर जिग्नेश ने प्रतिभागियों से उनके चार दिनों के अनुभव साझा करने को कहा। सभी ने अपने अनुभव बड़े भावनात्मक और आत्मीय ढंग से व्यक्त किए।जुगसलाई के श्री सुशील मित्तल ने बताया पहले दिन मैं गहरी चिंता के कारण ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था। जबरदस्ती सत्र में बैठा, परंतु आज चौथे दिन यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। मेरी 90% चिंता समाप्त हो चुकी है। मुझे सच में लगता है कि यह स्थान और एन.डी.एस. प्रणाली परमात्मा का आशीर्वाद है। खाल...