नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते अब वाहनों पर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने क्षेत्र में ग्रैप दूसरे चरण की पाबंदियों को लागू करते हुए पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल बढ़ाने और निजी वाहनों के इस्तेमाल को कम करने के लिए ऐसा किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहनों से होने वाला उत्सर्जन है। इसलिए प्रदूषण बढ़ने की स्थिति में वाहनों पर भी अलग-अलग पाबंदियां लगाई जाती हैं। ग्रैप दूसरे चरण में पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी किए जाने का प्रावधान है। एनडीएमसी ने बुधवार को जारी निर्देशों में ग्रैप दो पर अमल करते हुए पार्किंग शुल्क में इजाफा करने की घोषणा की है। एनडीएमसी में अब सतह पर होने वाली चार पहिया वाहन की ...