नई दिल्ली, अगस्त 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने स्वच्छता अभियान - दिल्ली को कूड़े से आजादी के तहत अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले फील्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया। एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने 45 सफाईकर्मियों और कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है कि एनडीएमसी को सुपर स्वच्छता लीग पुरस्कार मिला है। उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल और परिषद सदस्य अनिल वाल्मीकि ने भी कर्मचारियों को बधाई दी और स्वच्छ दिल्ली के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...