नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सोमवार से अपने पूरे क्षेत्र में हर दिन एक घंटे का सफाई श्रमदान अभियान की शुरुआत की। एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा ने बंगाली मार्केट में श्रमदान करके अभियान का शुभारंभ किया। वहीं, एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में सफाई श्रमदान किया। अभियान के तहत हर दिन एक घंटे एनडीएमसी के कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, मार्केट एसोसिएशन आदि के सदस्य सफाई के लिए श्रमदान करेंगे। सफाई श्रमदान अभियान की शुरुआत करते हुए एनडीएमसी प्रमुख चंद्रा ने पूरे क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा हरा-भरा, साफ और स्वच्छ बनाने के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत...