नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में एक कदम उठाते हुए, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने राष्ट्रीय महत्व के एक प्रमुख संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) - बॉम्बे के शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के सहयोग से एक 'शिक्षक क्षमता निर्माण कार्यक्रम' शुरू किया है। इस अवसर पर बोलते हुए, एनडीएमसी के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने कहा कि यह एनडीएमसी और आईआईटी बॉम्बे के बीच पहला संरचित शिक्षक प्रशिक्षण सहयोग है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप शिक्षण दक्षताओं को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह पहल शिक्षकों को अपने छात्रों के लिए भविष्य के लिए तैयार, समग्र और मूल्य-संचालित मार्गदर्शक बनने के लिए सशक्त बनाएगी। एनडीएमसी के इस शिक्षक प्र...