नई दिल्ली, मई 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। एनडीएमसी निदेशक (पर्सनल) की ओर से इस संबंध में शुक्रवार की शाम को निर्देश जारी किए गए। यह फैसला किसी आपात स्थिति से निपटने के मद्देनजर लिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक, वर्तमान में बनी परिस्थितियों में आपातकालीन हालात से निपटने के सिस्टम को पूरी तरह से तैयार रखा जाना चाहिए। इस स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...