नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की परिषद बैठक में बुधवार को कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें एनडीएमसी के हर बाजार में महिलाओं के लिए'पिंक टॉयलेट बनाए जाने की योजना सहित कई जनहितकारी प्रस्तावों पर स्वीकृति शामिल है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल के अनुसार इन पिंक टॉयलेट्स में महिला सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मचारी, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, बेबी केयर जोन और पीने के पानी जैसी सुविधाएं होंगी। यह पहल महिलाओं को सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने की। इस दौरान सांसद बंसुरी स्वराज, परिषद अध्यक्ष केशव चंद्र, उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल, विधायक व परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह कादियान, अनिल वाल्मीकि और सरिता तो...