नई दिल्ली, मार्च 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की मंगलवार को हुई परिषद की बैठक में सांसद बांसुरी स्वराज ने तीन सदस्यों - प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, विधायक-नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र और दिल्ली सरकार के मंत्री, वीरेंद्र सिंह कादियान विधायक-दिल्ली कैंट निर्वाचन क्षेत्र और रवि कुमार अरोड़ा, अतिरिक्त सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी 3 मार्च, 2025 के राजपत्र अधिसूचना के अनुसरण में भारत के संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके बाद,प्रवेश साहिब सिंह वर्मा की अध्यक्षता में परिषद की बैठक में एजेंडे में शामिल विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया और उन्हें मंजूरी दी। एनडीएमसी मुख्यालय, एनडीसीसी फेज-2 में मीडिया को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष कुलज...