नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के जेजे कलस्टरों के लिए हर घर जल योजना की शुरुआत की गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने जेजे कैंप कालीबाड़ी मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्वच्छ जल तक पहुंच न केवल एक बुनियादी आवश्यकता है बल्कि जन स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कारक है। वर्मा ने राजधानी के प्रत्येक घर तक पहुंचने के लिए हर जल घर योजना के तहत कल्याणकारी उपायों में तेजी लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस दिशा में एनडीएमसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना भी की। हर घर जल योजना का उद्देश्य जेजे कलस्टर क्षेत्रों में व्यक्तिगत पाइप लाइन जल कनेक्शन प्रदान करना है, जिससे सभी के लिए स्वच्छ पे...