नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से शनिवार को सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय निवासियों, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन प्रतिनिधि और एनडीएमसी की सेवाओं का उपयोग करने वाले अन्य लोगों की ओर से अपनी शिकायतें रखी जा सकेंगी। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े बारह बजे तक चलने वाले इस शिविर में तमाम अधिकारी मौजूद होंगे और अलग-अलग विभागों की ओर से सहायता डेस्क लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...