चतरा, अक्टूबर 8 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। सात दिनों से बक्सा नाला में गिरे सोनू शर्मा को खोजने एनडीआरएफ की टीम बुधवार को इटखोरी मुहाने नदी पर पहंच कर नदियों में खोजबीन जारी कर दिया है, लेकिन सफलता हाथ नही लगी एनडीआरएफ टीम की संख्या 30 की थी सभी बिहार से पहुँचे थे । टीम ने सर्व प्रथम सोनू शर्मा के डूबने वाले स्थान पर पहुँचकर स्थिति की जानकारी लेकर मुहाने नदी में टीम ने सोनू की बरामदगी के प्रयास में दिन भर लगी हुई रही। इधर मुहाने नदी घाट पर जिला अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम बीडीओ सोमनाथ बाँकिरा सीओ सविता सिंह जिप प्रतिनिधि भरत साव पूर्व जिप सदस्य दिलीप साव एसआई अजय राम सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इधर दिनभर एनडीआरएफ की टीम खोजबीन करती रही लेकिन सोनू का कही अतापता नही मिला । टीम ने मुहाने नदी , धुना घाट , हदहदवा समेत अन्य स्थानों पर खाख छ...