जामताड़ा, अक्टूबर 31 -- जामताड़ा। आपदा से बचाव और जनजागरूकता के उद्देश्य से एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की 9वीं वाहिनी की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में भूकंप (अर्थक्विक) से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मौके पर उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, एनडीआरएफ टीम के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मॉक ड्रिल में टीम ने भूकंप आने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, राहत और बचाव कार्य का जीवंत प्रदर्शन किया। अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने दिखाया कि किस तरह ध्वस्त इमारतों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है और घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजा जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से...