गाज़ियाबाद, जुलाई 16 -- गाजियाबाद। आपदा की घड़ी में अदम्य साहस और सेवा भावना का परिचय देने वाले जवानों को एनडीआरएफ आज सम्मानित किया जाएगा। इन जवानों ने म्यांमार में आए भूकंप में ऑपरेशन ब्रह्म के दौरान अपनी सेवाएं दी थी, जिसके लिए जवानों को सम्मानित करने के अकादमी में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। अकादमी के डिप्टी कमांडेंट कुनाल तिवारी ने बताया कि म्यांमार में आए भूकंप के दौरान अकादमी के लगभग 150 जवानों ने सेवाएं दी थी। जिसके लिए इनको सम्मानित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एनडीआर के डीजी पीयूष आनंद और एनडीआरएफ के आईजी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...