रुद्रपुर, सितम्बर 22 -- गदरपुर। सोमवार को 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ द्वारा गदरपुर परिसर में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कमांडेंट 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ सुदेश कुमार ने पौधरोपण कर किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पौधे केवल पर्यावरण संतुलन के लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की नींव भी हैं। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवर कोटि, शैलेश कुमार चौधरी, उप कमांडेंट अवनीश पुरोहित, सहायक कमांडेंट कर्मवीर सिंह भंडारी, निरीक्षक सुमांशु जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...