किशनगंज, जनवरी 14 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को नवमी बटालियन एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल), गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से बाढ़ आपदा को लेकर एक व्यापक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य संभावित बाढ़ आपदा से पूर्व आमजन को सतर्क करना तथा आपदा की स्थिति में जान-माल की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के साथ नवमी बटालियन एनडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सुजेश कुमार सिंह एवं मोहम्मद शमीम संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। शिविर को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह ने बाढ़ से पहले की तैयारी, बाढ़ के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों तथा बाढ़ के बाद की आवश्यक कार्यवाही के बारे में विस्त...