रुडकी, फरवरी 17 -- एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल) की ओर से लक्सर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदपुर बुजुर्ग में सोमवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। साथ ही, आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों का भी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। बीआरसी समन्वयक हरपाल सिंह सैनी ने स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भीतर नई चीजें सीखने और करने की विलक्षण प्रतिभा होती है। उनमें शुरूआत से ही समाज के हित में काम करने की आदत डालनी चाहिए। एनडीआरएफ के सुदेश कुमार दराल, निरीक्षण त्रेपन सिंह रावत ने बच्चों को आपदा नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। कहा कि अचानक आगजनी, भूकंप जैसी आपदा सामने आने पर घबराने से मुश्किलें बढ़ती हैं। ऐसे में, संयम से क...