हरिद्वार, फरवरी 11 -- जनरल शाहनवाज राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐथल में रुद्रपुर से आई एनडीआरएफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं से रक्षा की जानकारी दी। टीम के लीडर कपिल ने उन्हें बताया की एनडीआरएफ का क्या विशेष कार्य होता है और किस उद्देश्य से सरकार ने इसका गठन किया था। टीम ने छात्र-छात्राओं को बताया कि आपदा से कैसे बचें। बताया कि पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां केन्द्र सरकार की ओर से एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है जो किसी भी आपदा से निपटने के लिए सदैव तैयार रहती है। साथ ही राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहायता करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...