टिहरी, अगस्त 21 -- एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के तहत विकासखंड भिलंगना में जीआईसी चमियाला में वृहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लगभग 300 छात्र-छात्राओं सहित स्कूल केक अध्यापक-अध्यापिकाओं ने तत्परता से प्रतिभाग किया। एनडीआरएफ की टीम ने आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, खोज एवं बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी। कार्यक्रम में टीम ने संयुक्त रूप से बाढ़ रेस्क्यू का डेमो एवं वालेंटरी उपस्थित का विद्यार्थियों में अविका तनवार, सलोनी, आदित्य ब्यास, सोनम, सागर, मोहित, नैना, शिवम आशीष, विजय सिंह आदि को अभ्यास कराया l एनडीआरफ टीम के कमांडर ने बताया कि कमांडेंट, 15वीं एनडीआरएफ के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे ...