वाराणसी, जुलाई 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। रविदास घाट पर शुक्रवार दोपहर गंगा की तेज धारा में बह रहे एक व्यक्ति को एनडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। सावन के मद्देनजर सभी प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। रविदास घाट पर एनडीआरएफ के निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में टीम तैनात है। शुक्रवार दोपहर के वक्त एक युवक गंगा की बीच धारा में बहते दिखा। एनडीआरएफ के जवान तत्काल बोट से युवक को खींचकर पानी से निकाला। घाट किनारे लाकर प्राथमिक उपचार किया। युवक की पहचान सुंदरपुर निवासी 45 वर्षीय प्रकाश के रूप में हुई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एनडीआरएफ के जवानों की प्रशंसा की। प्रकाश ने बताया कि गंगा में स्नान करते वक्त तेज धारा में बह गए। 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ की टीमे...