गया, जून 17 -- बोधगया, निज संवाददाता बोधगया प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एनडीआरएफ 9वीं बटालियन पटना की टीम ने आपदा से बचाव व राहत का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रखंड कर्मी और स्थानीय लोग शामिल रहे। इस दौरान एनडीआरएफ ने बाढ़ के अलावे भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक बचाव कैसे किया जाए उसकी जानकारी दी। बाढ़ व आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करना और पीड़ित की जान बचाने के लिये सीपीआर कैसे देना है उसके बारे में डेमो देकर बताया। पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को नियंत्रित कैसे कराना है उससे अवगत कराया ...