बरेली, जुलाई 30 -- राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) की टीम ने मंगलवार को तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षण एवं राजस्व कर्मचारियों को आपदा में राहत एवं बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। एएसआई धर्मेंद्र सिंह की टीम ने बाढ़ में पानी में डूबे व्यक्ति को नदी से निकाल कर सीपीआर देने, भूकम्प आने पर प्रभावित लोगों की जान बचाने के तरीके बताए। बाढ़ के दौरान प्लास्टिक की बोतले सीने से बांध कर डूब रहे व्यक्ति को बचाने के तरीके बताए। प्रशिक्षण में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...