अमरोहा, जून 27 -- एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों को परीक्षण कैंप के दौरान भूकंप सुरक्षा व सर्प दंश प्रबंधन की जानकारी दी। बच्चों को अस्पताल पूर्व चिकित्सा शिक्षा का डेमो देते हुए अभ्यास भी कराया। गुरुवार को एनडीआरएफ टीम ने क्षेत्र के गांव सतेड़ा ऐतमाली में जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया। आपदा से बचाव को लेकर विभिन्न जानकारियां दी। आपदा पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले मुंह से हवा देने, आपदा के दौरान मरीजों को एक से दूसरे स्थान ले जाने को लेकर बनाए जाने वाले स्ट्रेचर, बाढ़ पूर्व की तैयारी और एहतियात के संबंध में लोगों को जागरूक किया। बताया बाढ़ जब आती है, तो पहले बचाव करना जरूरी होता है। वही भूकंप आने पर बचाव के लिए क्या करना है, इसकी जानकारी भी दी। इस दौरान एनडीआरफ एसआई धर्मेंद्र कुमार, अरविंद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार यादव, सनम...