वाराणसी, मई 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने गुरुवार को बीएचयू के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के साथ राहत और बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। इंस्पेक्टर कृष्णा यादव के नेतृत्व में आई एनडीआरएफ टीम बीएचयू की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया। एनएसएस की समन्वयक स्वप्ना मीना के साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार और डॉ. शशि प्रभा ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। एनडीआरएफ की तरफ से इंस्पेक्टर यादव ने भूकंप, बाढ़, आग और अन्य संभावित आपदाओं से बचाव के बारे में बताया। इसके बाद एनडीआरएफ टीम ने प्राथमिक चिकित्सा, घायलों को सुरक्षित निकालने और अस्थायी आश्रय बनाने जैसी ड्रिल का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...