लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो प्रखंड परिसर में मंगलवार को भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तत्वावधान में सामाजिक सुरक्षा विभाग, लोहरदगा के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचाव और इससे होने वाले चोट या नुकसान को नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैरो हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्रखंड कर्मी और अंचलकर्मी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। प्रशिक्षकों ने भूकंप आने पर अपने घरों बरतनेवाली सावधानियां को विस्तार से बताया। अगर इस दौरान किसी को चोट लगती है, तो इसे प्राथमिक उपचार के तरीके को भी बतलाया गया। इसके अलावा बाढ़ या नदी तालाब में डूबने से बचने, गैस रिसाव या आगलगी से नियंत्रण, सड़क दुर्घटना से बचाव घायलों को उपचार कर जान बचाने सहित विभिन्न बातों की जानकारी दी गई। इस दौरान समाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद कुम...