जहानाबाद, अप्रैल 29 -- जहानाबाद,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की दो टीमें मंगलवार को कुल 64 सदस्यों के साथ, जहानाबाद पहुंची। यह एक्सरसाइज गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश पर आकस्मिक सूचना के आधार पर आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य एनडीआरफ की आपातकालीन तैयारी तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय की जांच करना है। उक्त टीमों में महिला एवं पुरुष जवान दोनों शामिल हैं। गांधी मैदान, जहानाबाद को इन टीमों द्वारा बेस ऑफ ऑपरेशन बनाया गया है। एनडीआरफ कैंप में अपर समाहर्ता (राजस्व-सह-आपदा प्रबंधन), अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), प्रभारी पदाधिकारी (जिला आपदा प्रबंधन शाखा) एवं पाली प्रभारी-सह-प्रोग्रामर (जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, जहानाबाद) द्वारा पहुंच कर टीम से संपर्क स्थापित किया गया एवं आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। फोटो- 29 अप...