दुमका, दिसम्बर 7 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। प्लस टू उच्च विद्यालय कठीकुंड में एनडीआरएफ पटना की टीम ने बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया। कार्यक्रम का शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी कठीकुंड के अभिभाषण के द्वारा हुआ। उन्होंने बच्चों से कहा कि विपत्ति कभी भी आ सकती है और हमें हमेशा सजग रहना चाहिए ताकि हम उन विपत्तियों का सामना कर सके और लोगों का भी जीवन रक्षा कर सके। मौके पर अंचल अधिकारी काठीकुंड ने भी बच्चों को आपात स्थिति से लड़ने की दक्षता के फायदे के बारे में बताया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार पासवान ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की हमें न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए और किसी भी आपदा से बचने के लिए जो भी गुण हो सके वह हमें सीख कर रख...