आगरा, जून 27 -- गंजडुंडवारा के कादरगंज व सोरों के लहरा गंगा घाट पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीम ने बाढ़ के दौरान लोगों को डूबने से बचाने का रिहर्सल किया। इस दौरान टीम के साथ प्रशासनिक व बाढ़ से संबंधित विभागों के अधिकारी भी गंगा घाटों पर मौजूद रहे। गुरूवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ पटियाली के एसडीएम प्रदीप कुमार विमल व अधिकारी कादरगंज घाट पहुंचे। कादरगंज घाट पर गंगा में डूबने से लोगों को बचाने का रिहर्सल करके दिखाया। एनडीआरएफ की टीम के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को डूबने से बचाने व उन्हें प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित बाहर निकलाने का रिहर्सल किया है। टीम ने ग्रामीणों को बाढ़ के दौरान कैसे सुरक्षित रहें और क्या-क्या सावधानियां बरतें इसकी जानकारी भी दी। पटियाली के मेडिकल ऑफिसर ने बताया...