चतरा, मई 10 -- गिद्धौर प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम के द्वारा आपदा से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में बचाव को लेकर कई तरकीब बताया गया। इस क्रम में हार्ट अटैक से कैसे लोगों को बचा जा सके एवं घायल व्यक्ति को स्ट्रक्चर पर अस्पताल कैसे पहुंचा जा सके। इसका मॉक ड्रिल कर लोगों को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, एनडीआरएफ के उप निरीक्षक सह टीम लीडर उदय कुमार सिंह थे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आपदा से बचाव को लेकर गांव घर में स्ट्रक्चर कैसे बनाएं, हाथ टूटने पर सुरक्षित हॉस्पिटल कैसे पहुंचाएं, अचेत पड़ने पर मुंह से ऑक्सीजन देकर कैसे बचाएं, घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाने जैसे कई तरकीब बताई गई। इसके अलावा भूकंप के समय सिर ढकने,सुरक्षित स्थान पर जाने...