दुमका, जुलाई 18 -- हंसडीहा, प्रतिनिधि।हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ेत गांव में बुधवार शाम धोबई नदी में बने चेकडैम डूबे नाबालिग की तालाश के लिए दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम नहीं आने पर गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हंसडीहा दुमका स्टेट हाईवे को बढ़ेत गांव के समीप जाम कर दिया। अक्रोशित लोगों की एक ही मांग थी की एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर आए और चेक डैम में डूबे नाबालिग की तालाश शुरू करे। जाम की सूचना पर जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, सरैयाहाट सीओ राहुल कुमार सानू, हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान, थाना प्रभारी जरमुंडी श्यामानंद मंडल, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर बड़ी मस्कत के बाद करीब तीन घेटे के बाद जाम को छुड़ाया। इधर लगातार 3 घंटे ...