रुद्रपुर, अक्टूबर 10 -- गदरपुर, संवाददाता। एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन गदरपुर ने अपनी स्थापना की छठी वर्षगांठ शुक्रवार को धूमधाम से मनाई। समारोह के दौरान जवानों ने कमांडेंट सुदेश कुमार दराल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व सहायक कमांडेंट मनोज जोशी ने किया। समारोह का शुभारंभ सेनानी सुदेश कुमार दराल ने बल का ध्वज फहराकर किया। इसके बाद वाहिनी के जवानों ने कमांडेंट और सहायक कमांडेंट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम में बल से जुड़े सीएसएचआर और फ्लड डेमोंस्ट्रेशन की सुंदर झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। इस अवसर पर कमांडेंट दराल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को महानिदेशक एनडीआरएफ चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सहायक कमांडेंट अविनाश पुरोहित को तृतीय पर्वतारोहण अभियान में सफल नेतृत्व के लिए...