फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- चौडगरा। पाइपलाइन से डीजल रिसाव के बाद भगदड़ मच गई। एनडीआरएफ, दमकल समेत आपदा टीम ने मोर्चा संभाला। आग को बुझाने के साथ घायलों को राहत शिविर तक पहुंचाया गया। आसपास की भीड़ यह देख एक पल के लिए सहम गई। इस मॉकड्रिल के जरिए आईओसीएल ने जागरुकता का संदेश दिया। क्षेत्र के कंसपुर गुगौली में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइंस कानपुर की टीम ने बरौनी पाइपलाइन से डीजल रिसाव का मॉकड्रिल किया गया। पाइपलाइन से डीजल रिसाव होने के बाद लगी आग को बुझाने, लोगो को बचाने और राहत शिविर पहुंचाने का काल्पिनक दृश्य दिखाया गया। इसमें जिला प्रशासन से एनडीआरएफ, दमकल, आपदा प्रबंधन विभाग समेत पीएचसी व कल्यानपुर थाना से पुलिस बल रहा। इसके साथ ही सैकड़ों ग्रामीण मॉकड्रिल का हिस्सा बने। ऐसी परिस्थितियों में हादसे क...