गाज़ियाबाद, जून 21 -- गाजियाबाद,संवाददाता। गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ अकादमी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। अकादमी में विशेषज्ञों ने जवानों सहित अधिकारियों को विभिन्न क्रियाओं के साथ योग व ध्यान कराया। बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि योग एक स्वस्थ जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसके वैश्विक महत्व को समझना आवश्यक है। ध्यान करने से दैनिक जीवन में आए तनाव से मुक्ति मिलती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के एसीपी अमित सक्सेना,अकादमी के डिप्टी कमांडेंट कुणाल तिवारी सहित अन्य जवानों और उनके परिजनों ने योग शिविर में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...