गाज़ियाबाद, जुलाई 27 -- गाजियाबाद। एनडीआरएफ अकादमी का आगरा डिवीजन के केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों ने रविवार को भ्रमण किया। समस्त विद्यालयों के 255 छात्रों और 45 शिक्षकों को अकादमी में बचाव उपकरणों के साथ साथ विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग के बार में भी बताया गया। इस दौरान अकादमी के जवानों ने भवनों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, पानी में डूबते लोगों को बचाने और मेडिकल इमरजेंसी में त्वरित प्राथमिक सहायता देने के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त अकादमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अकादमी के डीआईजी प्रवीण कुमार तिवारी ने छात्रों के साथ एनडीआरएफ की आपदा सेवा में भूमिका और नींव स्तर पर बचाव ज्ञान स्थापित करने के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, आज के बच्चे कल के राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं। एक नए सवेरे की रोशनी के लिए...